भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में प्रत्येक मंडलों में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो गई है। वही बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में दो जगह, जिसमें बेलदौर के गांधी इंटर विद्यालय के सभागार कक्ष में एवं पिरनगर के उच्च विद्यालय के सभागार कक्ष में 13 और 14 को भाजपा कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।
वही प्रथम सत्र में कृष्ण प्रसाद अध्यक्षता मैं प्रशिक्षक राष्ट्रीय परिषद के सदस्य रामानुज चौधरी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। वही दूसरे सत्र की अध्यक्षता किरण देवी ने की ,प्रशिक्षक रामानुज चौधरी, तीसरे सत्र में अध्यक्षता ब्रह्मदेव आर्य प्रशिक्षक परमानंद ठाकुर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया।
चौथे सत्र की अध्यक्षता अनंत प्रसाद सिंह प्रशिक्षक अनिल सोनी ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। वही रामानुज चौधरी ने कहां की भाजपा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं को बताया कि वर्ष 1952 से 1980 तक जनसंघ के नाम से पार्टी को जाना जाता था। वही 6 अप्रैल 1980 से अब तक के सफर में कार्यकर्ताओं के लिए बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा, वही अनुशासन व समर्पण से भाजपा आज पूरे विश्व में एक वट वृक्ष के रूप में स्थापित हो गई है। वही दो दिवसीय प्रशिक्षण में 1 दिन में पांच वक्ताओं इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से प्रशिक्षण दिए।
उक्त कार्यक्रम में दर्जनों प्रशिक्षक मौजूद रहे और सभी वक्ताओं ने बारी बारी से प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया। वही शिविर को सफल बनाने भाजपा के मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिट्ठू, जिला उपाध्यक्ष दिलीप भगत, अनिल सोनी, मंडल महामंत्री मणिकांत शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष विकास साह, मीडिया प्रभारी हिमांशु कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।