Site icon Sabki Khabar

घर मे घुसकर किया मारपीट ,महिला हुई बुरी तरह से घायल, मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर थाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत अंतर्गत महदीपुर वासा निवासी स्वर्गीय वटेश्वर सिंह के पुत्र नागेश्वर सिंह ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि बीते शुक्रवार को करीब 7 बजे अरविंद सिंह, गुलशन कुमार, निचिता देवी तीनों व्यक्ति हथियार से लैस होकर घर में घुसकर मेरे पुत्र वधू रेखा देवी को मारपीट करने लगा।

वही मारपीट के दौरान उक्त महिला के गले में पहने सोना का चेन एवं कान का बाली तथा बक्से का ताला तोड़कर करीब 90 हजार रुपया ले लिया। वही विरोध करने पर मेरे पुत्र वधू एवं पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया।

आनन-फानन में मेरे परिजनों ने बेलदौर पीएचसी लाए, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने छुट्टी दे दिया। सूचक नागेश्वर सिंह ने बताया कि खेत में लगे मटर के साग तोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था । उक्त व्यक्ति लोग दबंग परिवर्तित का बताया जा रहा है।

Exit mobile version