Site icon Sabki Khabar

कई मामले में संलिप्त अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अत्यंत कुमार / रोसड़ा / रिपोर्टर ।
समस्तीपुर :-  रोसड़ा थाना के   गर्ल्स हाई स्कूल रोड के एक स्वर्ण व्यवसाई के घर हुई डकैती मामले में फरार चल रहा है शातिर आरोपी कौशलपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र का रहने वाला कौशल ठाकुर रोसड़ा थाना कांड संख्या 197 बटा 20 का मुख्य आरोपित है।

पुलिस को इस मामले में इसकी तलाश थी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इसे शहर से गिरफ्तार किया। रोसरा थाना में आरोपित कौशल ठाकुर के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं जो लूट व डकैती के है बता दें कि 6 जुलाई 2020 को शहर के गर्ल्स हाई स्कूल रोड में स्वर्ण व्यवसाई विष्णु देव शाह के घर अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था पुलिस ने घटना के 15 दिनों बाद ही मामले का खुलासा करते हुए 5 आरोपी को गिरफ्तार किया था

हालांकि इस मामले का मास्टर माइंड कौशल ठाकुर व उसका भाई सतीश ठाकुर पुलिस की पकड़ से बाहर था लंबे समय से पुलिस कौशल को तलाश रही थी थानाध्यक्ष ने बताया कि धराए आरोपित कौशल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version