Site icon Sabki Khabar

अराजपत्रित कर्मचारी संघ ने मांगो को ले बिहार सरकार के गजट को जलाकर किया प्रदर्शन।

सुभाष राम रिपोर्टर /सहरसा
सहरसा :- बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिला मंत्री शरद कुमार के नेतृत्व मे
 समाहरणालय गेट पर पर कर्मचारियो के विरूद्ध  बिहार सरकार द्वारा जारी गजट की प्रतियो को जलाकर प्रदर्शन किया ।

जिला मंत्री श्री कुमार ने बताया कि सरकार ने गजट के माध्यम से 50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मियो को कार्य दक्षता व कार्य समीक्षा कमिटी के
 नाम पर जबरन सेवा निवृति कराने की साजिश तथा संविदा कर्मियों  के सम्बंध में

अशोक चौधरी कमिटी के अनुसंशाओ के विपरीत आदेश पारित की प्रति जलाकर विरोध किया गया।

Exit mobile version