राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घूम घूम कर करीब 50 हजार 5 सौ रुपये श्री राम मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह कर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भेज दिया गया। मालूम हो कि बजरंग दल के कार्यकर्ता शुक्रवार को बलैठा पंचायत,सकरोहर पंचायत में घूम घूम कर राम मंदिर निधि संपर्क अभियान के तहत बलैठा गांव के रवि भूषण झा एवं सकरोहर गांव से पंकज सिंह के द्वारा कड़ी मशक्कत करने के बाद उन के माध्यम से करीब 49 हजार 9 सौ रुपया दिया गया।
जिसको जिला मंत्री संजय कुमार वर्मा के द्वारा बैंक के माध्यम से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भेजा जाएगा। जिसमें सकरोहर पंचायत से करीब 30 हजार रुपए,बलैठा पंचायत से करीब 15 हजार 5 सौ,इतमादि पंचायत से करीब 5 हजार रुपए तीन पंचायतों से करीब 50 हजार 5 सौ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को बेलदौर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से भेज दिया गया। मौके पर बजरंग दल के संयोजक केसब मोदी, गोरक्षा प्रमुख जय हिंद कुमार, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Leave a Reply