Site icon Sabki Khabar

गली नाली पक्की करण योजना में लूट खसोट,ग्रामीणे ने पदाधिकारी को आवेदन देखकर जांच करने की मांग की हैं।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बिहार सरकार के कल्याणकारी योजना सात निश्चय मटिया मेट करने में जेई, पंचायत सचिव, मुखिया से लेकर कई पदाधिकारी भी शामिल रहते हैं। मालूम हो कि कैंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 9 में  सात निश्चय योजना से बन रहे गली नाली पक्की करण योजना में लूट खसोट का सिलसिला बना हुआ है।

मालूम हो कि कंजरी पंचायत के लक्ष्मण यादव, मिथिलेश कुमार, कपिलेश्वर यादव, छठ्ठू यादव, राजाराम कुमार, बिंदेश्वरी यादव, सीता देवी, उषा देवी ने बताया कि सात निश्चय योजना से कैंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 9 में गली नाली, सोख्ता तथा पक्की करण का कार्य चल रहा है। वही नाले की गहराई कहीं एक फीट कही दो फीट चौड़ाई तो एक फीट से भी कम है ।

जिसमें वार्ड क्रियान्वयन समिति शंभू राम वार्ड, सचिव रुदल पंडित के द्वारा नाले में तीन नंबर घटिया ईट एवं सीमेंट का उपयोग कर नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह नाले का निर्माण 10 लाख की लागत से बन रहा है जो अभी तक क्रियान्वयन समिति के द्वारा बोर्ड नहीं लगाया गया है।

वही ग्रामीणों की मांग है उक्त नाले की जांच कर इसमें सम्मिलित पदाधिकारी सहित नाले के निर्माण कार्य में जो भी पदाधिकारी सन लिप्त है उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए। हालांकि दर्जनों भर ग्रामीणें के द्वारा आला अधिकारी को आवेदन दिया गया है।

Exit mobile version