नेहाल अहमद / हसनपुर
हसनपुर- प्रखंड अंतर्गत परोड़िया पंचायत वार्ड नंबर 13 कैसरौरा निवासी रागिब जमाल के ग्यारह वर्षीय पुत्र सादिक जमाल ने कुरान हिफ्ज किया है जिसकी आज दस्तारबंदी की गई। उलमा समेत अन्य लोगों ने फूल मालाएं पहना कर सम्मान भी किया।
मदरसा उस्मानिया में दस्तारबंदी कार्यक्रम में कारी शागीर साहब ने कहा कि दीनी तालीम के साथ ही आधुनिक तालीम भी जरुरी है तभी तरक्की के रास्ते खुलेंगे।
उन्होंने कहा कि वालिदेन को चाहिए कि वह अपने बच्चों को तालीम जरुर दिलाएं। दस्तारबंदी के दौरान हाफिज सादिक हजमाल को फूल मालाएं पहना कर हौंसला अफजाई की गई।
इस मौके पर हाफिज नौसाद,मौलाना निसार, कारी सैफुल्लाह,डॉ एमइ समसी,डॉ गुलजार,रागिब जमाल,पत्रकार नेहाल अहमद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। वही सादिक़ जमाल को पी न्यूज़ के मुख्य संपादक के के संजय , सबकी खबर आठो पहर के संपादक संतोष राज,गौतम कुमार सिंह,पंकज बाबा,आजाद इदरीसी आदि ने मुबारकबाद दी।
Leave a Reply