Site icon Sabki Khabar

एफसीआई गोदाम के सामने से डाला समेत टैक्टर पर चोर ने किया हाथ साफ।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
खगड़िया :-  बीते 24 जनवरी 2021 को एफसीआई गोदाम के समीप लगे ट्रैक्टर समेत डाला चोरी हो गई थी। जिसको लेकर हनुमान नगर गांव निवासी भुवनेश्वर साह के पुत्र अरुण साह ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया। गाड़ी नंबर बीआर 43 जे 1883 जो लाल रंग की थे। लेकिन 18 दिन बीत जाने के बाद बेलदौर पुलिस हाथ पर हाथ रखकर थपरी बजा रहे हैं।

जिसको लेकर ट्रैक्टर मालिक समेत स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वही बीते मंगलवार की देर रात्रि बेलदौर थाना से महज 50 कदम की दूरी पर बेलदौर गांव निवासी संजय कुमार के दुकान में चोरों ने भिंडी लेटर के माध्यम से रस्सी के सहारे दुकान में प्रवेश कर चोरी कर करीब 50 हजार समान चोरी कर ली। उक्त व्यक्ति को डर लगने लगा कि आवेदन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है। इसलिए उक्त व्यक्ति थाना के डर से आवेदन देने से भाग गए।

 

वही चोरी की खबर सुनकर बाजार के दर्जनों दुकानदार उनके दुकान पर पहुंच कर प्रशासन के विरोध करने लगा। लेकिन दुकानदार को इतना डर था कि आवेदन देने से डर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि बेलदौर थाना अध्यक्ष अपने अधीनस्थ कर्मियों से जब गस्ती करवाते हैं तो वह पदाधिकारी किसी चौक पर गाड़ी लगा कर चाय पीने में मशहूर रहता है। जिस कारण बेलदौर बाजार में एक, दो-तीन दिन छोड़कर कोई न कोई दुकान में चोरी की घटना घट जाती है।

Exit mobile version