बेगूसराय : इंडियन दोजांग स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ताइक्वांडो एडवांस ट्रेनिंग कैंप में अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी कैसर रेहान को एक्सलेंट परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया।
यह सम्मान के क्रीड़ा भारती दिल्ली के महासचिव ललित मोहन जी ,अंतरराष्ट्रीय रेफरी शिवानी अग्रवाल ,अमित अग्रवाल और इंडिया टीम के कोच परवन साकिया के द्वारा दिया गया एडवांस ट्रेनिंग कैंप आईडीएसओ के डायरेक्टर परवन साकिया के द्वारा आयोजित की गई थी 5 फरवरी से 7 फरवरी तक इस कैंप में अलग-अलग राज्य एक सौ से अधिक खिलाड़ी भाग लिए थे।
इस कैंप में ग्रैंड मास्टर जी हुंग ली , मास्टर माजिद खान के द्वारा ताइक्वांडो के बेसिक नॉलेज और नई तकनीक के बारे में ट्रेनिंग दी गई साथ ही साथ भारत की मशहूर अंतर्राष्ट्रीय रेफरी शिवानी अग्रवाल और अमित अग्रवाल के द्वारा ताइक्वांडो के नए नियम क्योर्गी और पुमसे की टेक्निक बताई गई ।
इस पूरे कैम्प में लगातार इंडिया टीम के कोच परवन साकिया ने खिलाड़ीयों का हौसला बढ़ाया तमाम खिलाड़ियों को ताइक्वांडो खेल में हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
इस पूरे कैंप में लगातार ताइक्वांडो में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर कैसर रेहान को सम्मानित किया गया ।
इस स्वर्णिम उपलब्धि पर चैम्प ताइक्वांडो अकैडमी की डायरेक्टर पूजा कुमारी , एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ,टीम मैनेजर रोहन कुमार, डॉ मुसर्रत कैफ, डॉ रौशन कुमार ,डॉ नजिरुल हक, सागर कुमार डागुर सहित जिले के तमाम खेल प्रेमी ने शुभकामनाएं दी।