सुभाष राम / रिपोर्टर ।
कोरोना महामारी के कारण सोमवार को 10 महीने 22 दिन के लंबे अन्तराल के बाद निजी विद्यालयों में वर्ग 6 से वर्ग 8 की पढ़ाई प्रारम्भ हुई l इसी क्रम में स्थानीय हटिया गाछी स्थित सहरसा पब्लिक स्कूल में भी सत्र 2020 – 21 के तहत वर्ग 6 से 8 तक की पढाई का श्री गणेश हुआ l प्रथम दिन हालांकि बच्चों की उपस्थिति कम रही लेकिन बच्चों, अभिभावकों एव शिक्षक शिक्षिकाओं में प्रसन्नता दिखाई दी l
विद्यालय में कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन किया गया सर्वप्रथम बच्चों को गेट पर ही तापमान मापी यंत्र द्वारा तापमान मापा गया l वर्ग में सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए 6 फिट की दूरी पर बच्चों को बिठाया गया मास्क पहन कर नहीं आने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय की ओर से मास्क दिया गया l
प्राचार्य अवनीश कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोंना काल के बाद स्कूल खुलने से खुशी की अनुभूति हो रही है। विद्यालय में सरकार के गाइड लाइन का अक्षरशः पालन किया जा रहा है वही बच्चों के सुरक्षा के प्रति हमेशा सजगता बरती जा रही है। 1 वर्ग नर्सरी से 7 तक की पढाई जल्द शुरू करने की अपेक्षा रखते हुए उन्हों ने सरकार को साधुवाद दिया l