बीती रात्रि बीपी मंडल सेतु पुल पर खगड़िया से वापस आ रहे प्रखंड लेखापाल एवं एक युवक ट्रक के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के बीपी मंडल सेतु पुल पर मरैय्या गांव निवासी स्वर्गीय छत्रधारि तांती के 30 वर्षीय पुत्र विवेकानन्द कुमार एवं बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के आजाद नगर गांव निवासी राजेंद्र शर्मा के पुत्र 35 वर्षीय पुत्र टिंकू कुमार दोनों युवक खगड़िया से बेलदौर वापस आ रहा था। इसी दौरान बीपी मंडल सेतु पुल के समीप ट्रक ड्राइवर ट्रक का पीछा कर ओवरटेक कर रहा था, ओवरटेक करने के दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक ट्रक के चपेट में आ गया।
जिस कारण टिंकू कुमार बीपी मंडल सेतु पुल पर बने डिवाइडर में जाकर टकड़ा गया। जिस कारण उक्त युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गया, साथ में चल रहे बेलदौर प्रखंड कार्यालय के लिपिक विवेकानंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। मालूम हो कि जिस वक्त सड़क दुर्घटना बीपी मंडल सेतु पुल के समीप हुई, उसी दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण कुमार अपने घर से बेलदौर वापस आ रहा थे। घायल अवस्था में देख अपने कर्मियों को पहचान कर बेलदौर पीएचसी के कर्मियों को सूचना दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ अमित कुमार, बीसीओ जितेंद्र कुमार, जीपीएस सर पंचायती राज पदाधिकारी लाल बिहारी शर्मा पीएचसी पहुंचकर जिंदगी और मौत से जूझ रहे अपने कर्मी को बेगूसराय इलाज के लिए चलते बने।