बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के महिनाथ नगर पंचायत अंतर्गत गौगी गांव के सुबोध यादव के पत्नी गाना देवी के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष दो हजार सत्रह अट्ठारह में मेरे जन धन बैंक खाते में चालीस हजार रूपया गलती से भेजा गया। मालूम हो कि प्रखंड के कार्यालय ज्ञापन1226दिनांक नो अक्टूबर 2019 को ज्ञापन संख्या403 दिनांक 5 जनवरी 2021 आवेदन दिया गोगी गांव के सुबोध यादव एक मजदूर निरीक्षर उनकी पत्नी गृहणी गाना देवी एक निरीक्षर एवं अंत्योदय परिवार से बिलोंग करते हैं।
मेरा खाता संख्या 676******** है जिसमें प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत यूनियन बैंक माली में 40 हजार रुपैया आ गया इस बात की मुझे जानकारी नहीं थी मेरे खाते में समानता न्यूनतम राशि एक सौ से कम ही रहता है जिसका संगलन कर प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया उक्त महिला ने बताया कि मेरे खाते में कुछ पैसा आता है और उतनी ही राशि तुरंत निकाल ली जाती है जब गिरीश खर्चे के लिए कभी कभार में पति प्रदेश से पैसे भेजते थे जिसकी सूचना पाते ही मैं ठीक उतनी ही राशि निकाल लेते थे। ज्ञापन 1226 दिनांक 9 अक्टूबर 2019 को माध्यम से ज्ञात हुआ कि मेरे बैंक खाते में आपकी गलती से ₹50000 क्रेडिट हुआ जब बैंक गई तो 40000 रुपैया 20 अगस्त 2018 को मेरे खाते में आया था
आश्चर्य की बात यह है कि उसकी निकासी मैं नहीं की उक्त मेरे खाते से अवैध निकासी भी 4 बार दस हजार चार बार करके 40 हजार रुपैया निकासी की गई उक्त महिला ने बताया कि मेरे पति मार्च 2018 में प्रदेश से घर लौट आए थे और तब तक भेजे गए सारा पैसा अपने खाते से निकाल ली थी फिर अगले 8 महीने तक मैं बैंक नहीं गई और मेरे संज्ञान में किसी ने नहीं कोई पैसा भेजा जिसको निकालने हेतु मैं बैंक गई मेरे खाता पासबुक के स्टेटमेंट से स्पष्ट है कि जब नवंबर 2018 में पति पुनः प्रदेश गए फिर पैसे भेजें और उसकी निकासी की इस बीच की 8 महीने मार्च से नवंबर 2018 में हुई अवैध जमा निकासी की हमें कोई जानकारी नहीं है मैंने यूनियन बैंक शाखा प्रबंधक माली में आवेदन भी दिया कि मेरे खाते से अवैध निकासी हुई है मेरे खाते से निकासी किस तरह हुई है मुझे जानकारी दिया जाए वही बैंक शाखा प्रबंधक इस बात को अनदेखी कर हमें जानकारी नहीं दिए कि बैंक खाते से किसने मेरे रुपए निकासी की इस संबंध में
गाना देवी व्यक्तिगत रूप से बेलदौर प्रखंड कार्यालय एवं आवास प्रजा का स्पष्टीकरण दे चुकी हैं राशि एवं अवैध निकासी के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है क्योंकि उक्त अवधि में मेरे माली बैंक खाता डिपॉजिट ही नहीं की थी बाबू मैं अकेली अनपढ़ बीमार महिला जिसके पति परदेश में हो अनेकों बार बैंक एवं प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर शारारिक व मानसिक रूप से टूट चुकी हूं मैं आपको अवगत कराना चाहूंगा कि मैं एक लंबे समय से चल रही है वही गाना देवी ने बताया कि मेरी भी इच्छा है कि अवैध निकासी की बारे में हमें पता चले मैं प्रशासन का सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार रहूंगी
Leave a Reply