Site icon Sabki Khabar

नाली नाला योजना में भारी अनियमितता,लोगों ने किया विरोध।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

सकरोहर पंचायत के वार्ड नंबर तीन में बन रहे  सात निश्चय योजना से नाला एवं आरसीसी ढलाई का कार्य गुणवत्ता विहीन किया जा रहा है। मालूम हो कि सकरोहर पंचायत के वार्ड नंबर 3 तिलाठी गांव में उपेंद्र मुखिया घर के मुख्य सड़क से सागर यादव  घर होते हुए कपिल देव मुखिया के घर तक नाला एवं आरसीसी ढलाई का काम किया जाना था लेकिन सागर यादव घर  तक ही अधूरा कार्य किया जा रहा है।

मालूम हो कि उक्त स्थल के ग्रामीण कपिलदेव मुखिया, सागर यादव ,मनोज साह, बाली मुखिया ने बताया कि उक्त नाले में घटिया ईट का  प्रयोग किया गया है। वही नालें 3 फीट गहराई के जगह मात्र 26 इंच किया गया है। वही नाले की चौड़ाई की खाली जगह मात्र 12 इंच है।

ग्रामीणों का कहना है कि उक्त नाले का निर्माण कार्य का बोर्ड नहीं लगाया गया है जो सही ढंग से ढलाई किया जाएगा तभी इनका भुगतान किया जाए नहीं तो वार्ड नंबर 3 के वार्ड सदस्य चंद्रमणि मुखिया निकासी कर नाले का निर्माण नहीं करेंगे। वही चंद्रमणि मुखिया ने बताया कि उक्त नाले का निर्माण एवं  ढलाई   कार्य  में तीन लाख 82 हजार रुपए की लागत से निर्माण होगी। वही इस नाले का निर्माण कार्य की जांच होनी चाहिए।

Exit mobile version