सबकी खबर आठो पहर के पहल में गैस ब्लास्ट में पैर गवाए दिव्यांग को मिला नया जीवन, चेहरे पर लौटी रौनक

  1. सबकी खबर आठो पहर :-  न्यूज़ रूम ।
    अपने पैरों पर खड़ा होने की आस छोर अपने जीवन से मायूस राजा बाबू कि जिंदगी में सबकी खबर आठो पहर ने  जगाई उम्मीद की किरण, सरल समाज संगठन ने राजा बाबू को  लगवाई  पैर।
  2. समस्तीपुर : रोसड़ा प्रखंड अंतगर्त भिरहा पूरब पंचायत के शाहपुर गांव  निवासी  गीता राम के 17 वर्षीय पुत्र राजा बाबू  वर्ष 2019 में मेला घूमने भिरहा  बाबाली  चौक आये थे मेले में वेलून फुलाने वाले सिलेंडर ब्लास्ट कर गया था जिसमें राजा बाबू अपने दोनों पैर खो दिए थे।
  3. उस दिन से राजा बाबू  जिल्लत की जिंदगी जी रहे थे  एक दिन  राजा बाबू से  सबकी खबर आठो पहर न्यूज के संपादक  मिले और राजा  बाबू को उम्मीद की किरण जगाये  ।
  4. सबकी खबर आठो पहर न्यूज के संपादक संतोष राज ने  दिल्ली के संस्था सरल समाज संगठन के अध्यक्ष सोनिया गोयल से सम्पर्क कर   राजा बाबू की घटना से अवगत करवाये और पैर लगवाने की आग्रह किये।
    सरल समाज संगठन के अध्यक्ष सोनिया गोयल  गंभीरता से लेते हुए राजा बाबू की पैर की व्यवस्था करवाया और  राजा बाबू को पैर लगवाया  गया एक बार फिर से राजा बाबू   अपने पैरों पर खड़ा हुआ और खुशी से रो दिए ।
  5. हालांकि राजा बाबू को मिली दूसरी जिंदगी पर लोगों ने जताई खुशी राजा बाबू के पैर लगवाने में पूर्व मुखिया लालटून पासवान का  रहा सराहनीय सहयोग।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *