वार्ड सचिव और वार्ड सदस्य के द्वारा हरियाणा में रह रहे मजदूर पर किया FIR दर्ज, पंचायत के सरपंच ने वरीय पदाधिकारी को जांचो उपरांत करवाई को भेजा पत्र।

पुनीत मंडल / रिपोर्टर ।
* हरियाणा में रह रहे मजदूर पर हुआ  एफ आई आर दर्ज।
*  सरपंच ने वरीय पदाधिकारी को जांच उपरांत कार्रवाई  को भेजा पत्र।
समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र से मामला सामने आया है  हरियाणा में रह रहे मजदूर में FIR  दर्ज कराया गया ।

Fir की चर्चा पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गया है लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि  जो मजदूर हरियाणा में अपने जीवन यापन के लिए मजदूरी कर रहा है उन पर  fir दर्ज किया गया है ।

हरियाणा में रह रहे मजदूर  हथौरी थाना के
 के  रहटोली पंचायत वार्ड नंबर 1 के वार्ड सचिव वार्ड सदस्य, वार्ड सदस्य ने fir दर्ज कराया है। दर्ज f.i.r. में विनोद दास, मदन दास समेत चार लोगों को आरोपित किया है। इस मामले में रहटोली पंचायत के सरपंच राम पवित्र चौधरी ने पत्रांक 155/20-21  के द्वारा वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया है कि  नल जल योजना का दुरुपयोग वार्ड सचिव व वार्ड सदस्य द्वारा शुल्क लेकर पटवन कार्य करवाने में किया जाता था। जिसका विरोध स्थानीय लोगों द्वारा किया गया।

जिससे क्षुब्ध वार्ड सचिव राज नारायण चौधरी व वार्ड सदस्य समीना खातून ने हरियाणा में रह रहे चार मजदूरों पर स्थानीय थाना में एफ आई आर दर्ज कराया है। जोकि सरासर गलत है। जिसकी वरीय पदाधिकारियों द्वारा जांच कर निर्दोष लोगों को गलत केस में फसने से बचाया जाए एवं दोषियों  पर कार्रवाई की जाए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *