समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहां पुलिस ने बैंक लूट और सोना लूट मामले में एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केशव पट्टी गांव से मुफ्फसिल पुलिस ने कुख्यात अपराधी राजेश सहनी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मुफस्सिल थाना में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी विकास बर्मन ने बताया कि
गिरफ्तार अपराधी समस्तीपुर के अलावे मुजफ्फरपुर और बेगूसराय जिले में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस को उसकी तलाश थी।
इस दौरान भागने की कोशिश कर रहा था जिसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा पूछताछ के गिरफ्तार अपराधी ने मुजफ्फरपुर जिले में हुए बंधन बैंक से लूट मामले और मुजफ्फरपुर स्वर्ण व्यवसाई से लूट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस का बताना है कि इस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा हुआ है।