Site icon Sabki Khabar

बीजेपी नेता पर हुय हमले में पुलिस ने करवाई कर 6 को किया गिरफ्तार।

बीजेपी नेता पर कल हुय हमले में मामले में समस्तीपुर पुलिस ने तत्परता कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र से ही   6 हमलावरों को गिरफ्तार किया।
बताया गया कि  मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में कल हुए भाजपा नेता व पूर्व जिला परिषद सदस्य व उसके भतीजे के साथ कइयों को अपराधियों ने जान लेवा हमला कर बुरी तरह जख्मी कर  दिया था जिससे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर सहित इलाको में ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था और अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर आगजनी भी हुई ।
पुलिस मामले को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कारवाई करते हुए  6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है ।

वही प्रेसवार्ता कर एसपी विकास वर्मन ने बताया  कि शहर से सटे धर्मपुर दादपुर में असामाजिक तत्वों ने 15 से 20 संख्या में जमकर तांडव मचाया  था जिसमे   बालू गिट्टी व पूर्व जिला परिषद के  दुकान पर चढ़कर पहले तोड़फोड़ और लूटपाट की और फिर व्यवसाय को मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया ओर  दुकान के काउंटर में रखे नकदी भी लूट ली थी ।

इस वारदात के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल भी व्याप्त था  तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।  वही घटना को  देखते हुए दरभंगा आईंजी घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिजनों से मिलकर भरोसा दिलाया। गिरफ्तारी के बाद मामला शांत हुआ पुलिस अब भी वहां कैंप कर रही है।
 मामला दर्ज है अभी मामला शांत है।

Exit mobile version