Site icon Sabki Khabar

रोसड़ा में सीपीआईएम के महिला कार्यकताओ ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया ।

अत्यंत कुमार / रोसड़ा / रिपोर्टर ।

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत  ढ़रहा गांव स्थित सीपीआईएम के महिला कार्यकता ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया ।

 जनवादी महिला समिति के राज्य अध्यक्ष नीलम देवी ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार पर  हमला किया कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी सरकार हैं  70 दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल पर डटा हुआ है लेकिन सरकार उनकी सुधि तक लेने नही पहुँची हैं।  किसान पर हमला कराया जा रहा है जो अन्य दाता पूरे देश को अनाज खिलता है उसी के साथ अन्याय हो रहा हैं ।

साथ ही उन्होंने ये भी कही कि  प्रधानमंत्री जी नारी शक्ति की बात करते हैं लेकिन बजट में नारी को नजर अंदाज किया गया है ।

सीपीआईएम  रोसड़ा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार राय ने कहा कि  नरेन्द्र मोदी जबतक तीनो बिल को वापस नही लेंगे तब तक पूरे देश में आंदोलन जारी रहेगा आज पूरे देश में  कार्यक्रम कर मोदी जी का पुतला दहन किया गया है।

इस मौके पर महिला मोर्चा   राज्य अध्यक्ष नीलम देवी,
 प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार राय, खेत मजदूर यूनियन नेता सीता राम राम, अंचल अध्यक्ष कमला देवी, सीता देवी ,शीला देवी, ममता देवी ,लाल देवी ,उषा देवी ,मालती देवी, संजू देवी ,सहित दर्जनों भर लोगों उपस्थित थे।

Exit mobile version