Site icon Sabki Khabar

नॉक आउट टी 20 मैच में दिघोन टीम 5 विकेट से पचोत टीम को हराया।

राजकमल कुमार /रिपोर्टर ।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बोबील पंचायत अंतर्गत भोराहा गांव में नॉक आउट टी 20 मैच का आयोजन ग्रामीणों के सौजन्य से किया जा रहा है। उक्त टूर्नामेंट में करीब 8 टीमें भाग लिए हैं। जिसमें खोखसी,फुलोत,दिघोन, बेलदौर,पचोत,बोबील, सिंगापुर एवं स्थानीय टीम भोराहा गांव के टीम भाग लिए हैं। वही मैच का उद्घाटन पंचायत के मुखिया संगीता देवी के हाथों से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उसके बाद एंपायर के द्वारा देश गान गाकर टाॅस की प्रक्रिया अपनाई गई। जिसमें पचोत के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

वही बल्लेबाजी करने उतरे पचोत की टीम ने 16 ओवर खेल कर सभी विकेट गंवाकर मात्र 91 रन पर सिमट गया। जिस प्रकार पचोत टीम के खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंदी टीम दिघोन को  92 रन बनाने का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरे दिघोन टीम के खिलाड़ियों ने 13 ओवर खेल कर 5 विकेट गंवाकर मैच को झोली में ले लिया। इस प्रकार दिघोन टीम 5 विकेट से मैच को झोली में लेकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया।

 

वही दिघोन टीम के खिलाड़ी मोहम्मद जुबेर अपनी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए आयोजक मंडली के द्वारा उक्त खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जिस कारण आयोजक मंडली के द्वारा उक्त खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच दिया गया। वही मौके पर कॉमेंटेटर मोहम्मद मोजाहिद, मोहम्मद मनोजिर, स्कॉलर मोहम्मद फिरोज, एंपायर जितेंद्र कुमार, मोहम्मद इरशाद, आयोजक मंडली मोहम्मद मुनाजिर, मोहम्मद मुजाहिद, मोहम्मद अशफाक समेत दर्जनों क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

Exit mobile version