सुभाष राम / रिपोर्टर / सहरसा ।
सहरसा:-संयुक्त छात्र संगठन ने शुरू किया अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सनद हो की कर्पूरी छात्रावास के नामांकन मे अवैध उगाही करने वालो पर मुकादम दर्ज कर गिरफ्तार करने एवं कर्पूरी जयंती पर छात्रावास मे कर्पूरी जी के बैनर लगाकर अश्लील फुहर गीत बजाकर कर्पूरी जी के अपमान करने वालों पर देशद्रोह के मुकादमा दर्ज करने के मांग को लेकर तीन छात्र नेता क्रमशः एआईएसएफ के प्रांतीय नेता शंकर कुमार, छात्र जदयू के प्रदेश सचिव सह मधेपुरा जिला संगठन प्रभारी गौरव बंटी, एवं छात्र जिला प्रवक्ता संजीत कुमार ने स्थानीय वीर कुंवर सिंह चौक पर विधिवत अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे।
वही अनशनकारी के समर्थन मे एनएसयूआई, छात्र राजद, छात्र लोजपा, छात्र रालोसपा के पदाधिकारी अनशन के समर्थन मे बैठे। पूर्व के दिनों में हो रहे आंदोलन के बावजूद सहरसा प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नही कि गई। ज्ञातव्य हो की कर्पूरी छात्रावास के पूर्व अधीक्षक के दलालों से सांठगांठ का पुख्ता प्रमाण देने के बाद भी उल्टे मामले का उद्भेदन करने वाले पीड़ित और सूचक छात्रों को धमकी दे मामला रफा दफा करने को लेकर पूर्व अधीक्षक एवं जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा लगातार दबाव बनाई जा रही है, जबकी पूर्व के दिनों में संयुक्त छात्र संगठन के द्वारा लगातार आंदोलन चलाई जा रही है।
वही छात्र संगठन के गौरव बंटी ने शिष्टमंडल से पूर्व में सहरसा सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं सहरसा जिला पदाधिकारी को अवेदन एवं अवैध उगाही के पुख्ता प्रमाण के साथ मामले से अवगत करा चुकी है। ज्ञातव्य हो की गत दिनों सर्वदलीय छात्र संगठन ने कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के पूर्व अधीक्षक रजनीश भारती के द्वारा दलालों के माध्यम से अवैघ उगाही कर एवं छात्र नेताओं से दुर्व्यवहार करने की शिकायत एवं छात्रावास में नामांकन की शिकायत जिला कल्याण पदाधिकारी से की गई थी।
जिला कल्याण पदाधिकारी ने दोषी पदाधिकारीयो पर बगैर कारवाई किए उल्टे उद्भेदन करने वाले छात्रों पर मामले को रफा दफा करने का दबाव बनाने लगा जबकी अवैध उगाही की पुख्ता सबूत मौजूद है। वही सर्वदलीय छात्र संगठन ने जिला पदाधिकारी से मांग किया किया की कर्पूरी छात्रावास में अवैध रूप से रूपया लेकर नामांकन किए
Leave a Reply