संवाददाता सुभाष राम की रिपोर्ट।
सहरसा । फ्रेंड्स ऑफ आनंद कार्यालय में शिवहर के राजद विधायक चेतन आनंद ने प्रेस वार्ता के दौरान बैठक का आयोजन किया । प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार द्वारा सांसद में पेश किया आम बजट को लेकर चर्चा की । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यह बजट अमीर को अमीर एवं गरीब को और गरीब से गरीबत्तर बनाने वाला बजट है ।
बजट विशेष रूप से उन राज्यों के लिए है। जहां हाल में चुनाव होने हैं । बजट में बिहार के लिए कुछ खास नहीं है। ना विशेष राज्य का दर्जा नहीं विशेष पैकेज और कोशी के लिए तो कुछ भी नहीं है । कोशी के सभी एनडीए सांसद को यह बताना उनकी नैतिक जिम्मेवारी है कि जब बजट पेश हो रहा था। तब मेजे थपथपाने के अलावा वे क्या कर रहे थे ।
यहां के विधायक या सांसद के द्वारा क्या कार्य किया गया है। जनता के बिच जवाब देना चाहिए। भाजपा की सरकार जनता के साथ विचार करनी चाहिए कि कृषि बिल से लेकर के सदन में पेश किया गया बजट इससे दर्शाता है कि कहीं न कहीं भाजपा की सरकार ने किसान मजदूर शोषित वंचित का शोषण करने में लगा हुआ है।
Leave a Reply