Site icon Sabki Khabar

गाना बदलने के चक्कर में ऑटो मारी पलटी ,दो महिला बुरी से हुए घायल, बाल – बाल बचे सोशल ऑडिट कर्मी।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

सोशल ऑडिट कर्मी ऑटो पर सवार होकर सोशल ऑडिट करने के लिए माली पंचायत जा रहा था। इसी दौरान पीडब्ल्यूडी रोहियामा चिकनी पुल के समीप ड्राइवर के द्वारा गाना बदलने के दौरान ऑटो पलट गया। उक्त ऑटो करीब 2 पलटी मारा, जिसमें दो महिला घायल हो गई।

मालूम हो कि लाभ गांव निवासी मनोहर शर्मा के 33 वर्षीय पत्नी गिरजा देवी एवं चौथम थाना क्षेत्र के मलपा गांव निवासी गुलाब दास के पत्नी अमृता देवी के रूप में पहचान हुआ। मालूम हो कि सोशल ऑडिट कर्मी अपने कर्मियों के साथ ऑटो पर सवार होकर पांच व्यक्ति माली पंचायत सोशल ऑडिट करने के लिए जा रहा था।

इसी दौरान शुक्रवार को करीब 9 बजे ड्राइवर के द्वारा गाना बदलने के दौरान पलटी मार दी। इसी दौरान ऑटो पर सवार दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गया, वही राहगीरों ने इसकी सूचना भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिट्ठू को मोबाइल के माध्यम से किसी राहगीरों ने सूचना दिया।

सूचना पाते ही मंडल अध्यक्ष अपने सहयोगि विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री संजय कुमार वर्मा, बजरंग दल के गौरक्षा प्रमुख जय हिंद कुमार सूचना पाते ही उक्त स्थल पर पहुंचकर घायल अवस्था में दोनों महिला को मोटरसाइकिल के माध्यम से बेलदौर पीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दिया गया।

Exit mobile version