बीते बुधवार को पीडब्ल्यूडी पथ के बाबाजी वासा के समीप 22 वर्षीय युवक नशे की हालत में सड़क दुर्घटना हो गया। आनन-फानन में राहगीरों ने पीएचसी बेलदौर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। जानकारी के मुताबिक महेशखूंट थाना अंतर्गत पकरेल गांव निवासी रामविलास यादव के 22 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार जो अपने घर से बेलदौर थाना क्षेत्र के शेर वासा मोटरसाइकिल से सवार होकर ससुराल आ रहा था।
इसी दौरान नशे की हालत में उक्त युवक मोटरसाइकिल से बाबाजी वासा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो चुका। जिस कारण उक्त युवक करीब आधे घंटे तक घायल अवस्था में सड़क पर ही पड़ा हुआ था। वही राहगीरो ने आनन-फानन में पीएससी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।
मालूम हो कि उक्त बात की जानकारी पुलिस को करीब 8 बजे प्रेस क्लब बेलदौर ग्रुप में सुचना दिया गया। लेकिन उनके एडमिन बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव उक्त शराबी को गिरफ्तार नहीं किया, जो पीएचसी से ही फरार हो गए। वही पीएचसी कर्मियों ने बताया कि उक्त बात की सूचना थाना अध्यक्ष को दिया गया।
मालूम हो कि बेलदौर थाना अध्यक्ष दलालों के गोद में थानेदारी कर रहे हैं। उक्त बात की जानकारी जबकि पत्रकार के द्वारा उक्त ग्रुप के माध्यम से सूचना दिया गया तो बेलदौर थाना अध्यक्ष उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है। वही ग्रामीणों का कहना है कि बेलदौर थाना अध्यक्ष यादव था इसलिए अपने सौजातियों को हर संभव बचाने का प्रयास करते रहते हैं।