Site icon Sabki Khabar

कार्य एजेंसी बीच में ही कार्य छोर हुए चंपत, अबतक पड़ी हैं अधुरा सड़क।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कंजरी पंचायत अंतर्गत कानीगोय गवास  के चंद्रवंशी टोला वार्ड नंबर 13 में पंचम वित्त आयोग मद से खखरू  सिंह घर से लेकर फुचो सिंह घर तक निर्माण कार्य होना था। लेकिन कार्य एजेंसी ने निर्माण कार्य में लुचो सिंह तक बना कर छोड़ दिया।

मालूम हो कि चंद्रवंशी टोला वार्ड नंबर 13 के द्वारा ग्रामीण सकलदेव सिंह, गौरव कुमार, पंपल सिंह, पंकज सिंह ,राजेंद्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि  कार्य एजेंसी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अभिकर्ता कैलाश पासवान जो योजना संख्या 3/2019-20 20 एवं प्रकालित राशि सात लाख 48 हजार छ:सौं रुपये की लागत से निर्माण कार्य किया गया था।

वह निर्माण कार्य खखरू सिंह घर से लेकर लुचो सिंह घर तक बना कर छोड़ दिया, जो अपने वर्षगांठ भी नहीं बना पाया उक्त सड़क सालगिरह बनने के 2 महीने बाद धारासाही हो गया। वही ग्रामीणों की मांग है कि कार्य एजेंसी एवं अभिकर्ता के ऊपर कार्रवाई होना चाहिए। वहीं उक्त सड़क होकर जल नल योजना का भी पाइप  गुजरा हुआ है जो जमीन में नहीं डाल कर ऊपर ऊपर ही लेकर छोड़ दिया गया है।

ग्रामीणों की मांग है उक्त संवेदक के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए। उक्त सड़क अपना सालगिरह भी नहीं मना पाए की टूटने के पर कगार है। सुशासन बाबू की सरकार में कार्य एजेंसी की मनमानी चरम सीमा पर है। ग्रामीण यदि कार्य एजेंसी को सड़क निर्माण में कार्य को अच्छी तरह से करने के लिए कहते हैं तो उसे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है।

Exit mobile version