समस्तीपुर राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार से लगाई इंजीनियर की रिहाई की गुहार मामला पिछले 21 सितंबर का बताया जा रहा है समस्तीपुर आसाम के प्रतिबंधित उल्फा आतंकी संगठन ने भेजा वीडियो, अपहृत राम कुमार का भेजा वीडियो, वीडियो में अपहृत सरकार से रिहाई की कर रहे हैं।
गुहार,अरुणाचल प्रदेश के किप्पो आयल एंड गैस इंफ्रास्ट्रक्चर में काम करने वाले रेडियो ऑपरेटर पद पर कार्यरत है अपहृत, 21 दिसंबर को आसाम के प्रतिबंधित उल्फा आतंकी संगठन के द्वारा राम कुमार अलौली थाना खगड़िया के सहित दो लोगों को अपहरण किया था ।
इसी मामले को लेकर परिजनों ने विधायक से मिलकर इसकी जानकारी दी वही उल्फा संगठन द्वारा 16 फरवरी तक फिरौती की रकम 15 करोड़ नहीं पहुंची। तो 17 तारीख को इंजीनियर की हत्या कर दी जाने की चेतावनी दी है। इस मामले को लेकर परिजन जो है काफी दहशत में है और दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं वहीं 5 साल का बेटा भी ब्लड कैंसर पीड़ित है।
रामकुमार के पत्नी और बच्चे की फोटो।