Site icon Sabki Khabar

अपहृत बीजेपी नेता सह कुरियर व्यव्सायी दीपक कुमार को पुलिस ने किया बरामद।

समस्तीपुर जिले के अंगार घाट थाना क्षेत्र के कुरियर व्यवसायी सह दिल्ली पूर्वांचल के बीजेपी नेता दीपक कुमार को पुलिस ने दरभंगा जिले के सिमरी से बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुटजुटी है।

इस संदर्भ में दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि इनकी बरामदगी  दरभंगा  के सिमरी से की गई है। इनका बयान दर्ज कराया जा रहा है।

बताते चलें कि गत 14 दिसंबर को कुरियर व्यव्सायी चैता निवासी दीपक कुमार को ससुराल जाने के क्रम में अपहरण कर लिया गया था। इसको लेकर पीड़ित के परिवार वालों ने अंगार घाट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था।

Exit mobile version