Site icon Sabki Khabar

कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाया गया दो जगह ।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे दो अलग-अलग जगह पर कोविंड वैक्सीन का टीकाकरण का स्थल  बनाया गया था।मालूम हो कि स्वास्थ्यकर्मि एवं प्रखंड कर्मी तथा   आईसीडीएस के कर्मचारियों को टीके दी जा रही थी। वही मौके पर डॉ विनोद कुमार, एएनएम नेहा कुमारी, राजश्री,डीइओ सौरभ कुमार, बीएचएम नितेश अभिजात, गार्ड दिपक कुमार, एंबुलेंस कर्मी डेविट कुमार, सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

वही पीएचसी के डॉ   विनोद कुमार ने बताया कि बेलदौर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो अलग-अलग जगह काउंटर बनाकर कोविंद वैक्सीन की टीका दी जा रही थी। वही पहले काउंटर पर 80 व्यक्तियों को एवं दूसरे काउंटर पर 32 व्यक्तियों को दिया गया, कुल मिलाकर एक सौ 12 व्यक्तियों को कोविंद वैक्सीन का टीका दिया गया।

वही टीका स्थल पर एएनएम उषा कुमारी, राजश्री एवं डीएमयू मुकुंद रंजन सिंह समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। वही कोविंद वैक्सीन का टीका लेकर 30 मिनट तक अवलोकन कक्ष में बैठने को कहा गया एवं लिये गये के सभी लाभार्थियों को नियम का पालन करना अनिवार्य होगा ।

Exit mobile version