प्रखंड मुख्यालय अवस्थित आईसीडीएस कार्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे कोविंड वैक्सीन का टीकाकरण किया गया।मालूम हो कि प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मि एवं प्रखंड कर्मी को टीके दी जा रही हैं। वही आईसीडीएस कार्यालय के कैंप मे आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं प्रखंड कर्मी को वैक्सीन दी जा रही थी
आईसीडीएस कार्यालय में केम्प कर रहे डॉ केदार रजक, डॉ विनोद कुमार, एएनएम नेहा कुमारी ,डीइओ सौरभ कुमार, बीएचएम नितेश अभिजात, गार्ड दिपक कुमार, एंबुलेंस कर्मी डेविट कुमार, सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
वही पीएचसी के डॉ केदार रजक ने बताया कि प्रखंड कर्मी एवं आंगनवाड़ी केंद्र के कर्मचारियों को करीब 40 कर्मचारियों को वैक्सीन दी गई ।वही बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में60 व्यक्तियों को कोविंद वैक्सीन का टीका लगाया गया।
मौके पर एएनएम उषा कुमारी, राजश्री एवं डीएमयू मुकुंद रंजन सिंह समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।कोविंद वैक्सीन का टीका लेकर 30 मिनट तक अवलोकन कक्ष में बैठने को कहा गया ।एवं लिये गये के सभी लाभार्थियों को नियम का पालन करना अनिवार्य होगा वही टिका स्थल पर एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे
Leave a Reply