Site icon Sabki Khabar

लोडेड देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार,कई घटनाओं में हैं संलिप्त।

अत्यंत कुमार / रिपोर्टर ।

समस्तीपुर जिले में लगातार बढ़ते अपराधिक घटना के बाद जिला पुलिस हरकत में लगातार कई मामलों का किया खुलासा। रोसडा़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने मोटरसाइकिल से भाग रहे अपराधी निरंजन कुमार यादव  को किया गिरफ्तार।

निरंजन कुमार  के पास से एक देसी लोडेड कट्टा, तीन जिंदा कारतूस एवं  लूट की बाइक व मोबाइल को  बरामद।

रोसडा़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी उन्होंने बताया कि हसनपुर ,बिथान, रोसडा़, गढ़पुरा समेत कई इलाकों में अपने साथी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहा था।  निरंजन यादव की तलाश कई थानों की पुलिस कर रही थी।

हसनपुर एव बिथान की पुलिस ने संयुक्त रूप से निरंजन कुमार को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार निरंजन से कड़ी पूछताछ के बाद कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है ,व अपने गिरोह के तीन साथी का नाम बताया जिसमें मुलायम यादव की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। वहीं बबलू यादव एवं नीतीश कुमार कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही।

Exit mobile version