Site icon Sabki Khabar

टेंपो से घर आ रहे युवक पर अपराधियों ने किया ताबड़तोड़ फायरिंग ।

सुभाष राम / रिपोर्टर ।
सहरसा में अपराधियो का मनोबल इन दिनों सातवें आसमान पर है  खुलेआम प्रशासन को चुनौती दे रही है ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर रहुआ गैस गुदाम के पास कि है जहा बेखोफ 2 मोटरसाइकिल पर 4 अज्ञात अपराधियों ने टेम्पू सवार नौहट्टा निवासी पंकज कुमार एवं अमित कुमार चौधरी को गोली मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया।

घटना  सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर रहुआ गैस गोदाम स्थित  की है।
वही घायल पंकज कुमार ने बताया कि हमारे परिवार का एडमिट सहरसा सदर अस्पताल में है,उसी को हम देखने के लिए सहरसा सदर अस्पताल आए हुए थे, रात्रि के 10:30 बजे टेम्पू भाड़ा करके अपने घर नौहट्टा जा रहे थे,इसी बीच पीछे से 2 मोटरसाइकिल
पर चार अज्ञात अपराधी सवार थे

पीछे से ताबड़-तोड़ फायरिंग कर दिया,जिसमें हमारे दाहिने हाथ मे एक गोली लगी,और  हमारे साथ मे
बैठे दोस्त  अमीत को बाए हाथ में गोली लगी,जिससे  दोनों  बुरी तरह जख्मी हो गए।

घायल दोनों युवक की इलाज सदर अस्पताल सहरसा में चल रही है घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष राजमणि घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं वहीं थाना अध्यक्ष राजमणि ने बताया कि मामला प्रकाश में आया है इस मामले की छानबीन की जा रही है जो भी दोषी होंगे  बख्शा नहीं जाएगा

Exit mobile version