Site icon Sabki Khabar

शातिर चोरों ने ताला तोड़कर उड़ाया 25000 रुपये की सामान।

राजकमल कुमार / खगड़िया / रिपोर्टर ।

बेलदौर थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर चोरो ने ताला तोड़कर करीब 25 हजार रुपए का समान चोरी कर ली। जानकारी के मुताबिक बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी अर्जुन तांती के पुत्र अनिल तांती के घर में चोरी की घटना घटी। मालूम हो कि उक्त व्यक्ति के घर में शादी समारोह हो रहा था, शादी करने के लिए करने के लिए बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे,घर में सिर्फ उक्त युवक का रिस्तेदार घर में सोया हुआ था। चोरो ने कोहरा का फायदा उठाकर  घर में प्रवेश कर बक्सा निकाल कर घर से पश्चिम कैलाश साह के बगीचा में ले जाकर बक्सा का ताला तोड़कर बक्सा में रखे समान करीब आधा किलो चांदी का जेवरात,सोन का दो नकमुन्नी ले कर बक्सा छोड़ कर फरार हो गया।

सुबह जब हुआ तो उनका परिजन जब घर पहुंचे तो घर में बक्सा ना देखकर रोने लगा। इसी दौरान ग्रामीणों ने गांव से पश्चिम सोच करने के लिए गया तो कैलाश साह के बगीचा में बक्सा पड़ा हुआ था, तब इसकी जानकारी उक्त युवक ने बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव को दिया। लेकिन उक्त व्यक्ति के बातों को गंभीरता से ना लेकर उक्त स्थल पर नहीं पहुंचे, तब खुद प्रीत व्यक्ति बेलदौर थाना पहुंचकर थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन देने लगा तो आवेदन लेने से इंकार कर गए। तब थानाध्यक्ष ने अपने अधीनस्थ कर्मियों को उक्त स्थल पर भेज कर घटना स्थल का जायजा लिया।

तब ग्रामीणों के बीच पुलिस ने बक्सा जांच किया तो बक्सा में रखें कागज पतर एवं चांदी का पायल साड़ी में छुपा हुआ था जो चोर नहीं ले सका। जिस कारण वह सामान प्रीत व्यक्ति का बच गया। लेकिन थाना अध्यक्ष आवेदन लेने से इनकार कर गए।

उन्होंने कहा कि थोड़ा सा सामान लिया है, आपका सामान मिल चुका है, आप इतने ही सामान लेकर संतुष्ट हो जाएं। ग्रामीणों ने बताया कि बेलदौर थाना अध्यक्ष के लापरवाही के कारण चोरी,लूट, हत्या बढ़ गई है।

Exit mobile version