Site icon Sabki Khabar

अपराध नियंत्रण व शराब बंदी पहली प्राथमिकता ,आई पी एस लिपि सिंह

सुभाष राम /  सहरसा / रिपोर्टर ।
लेडी सिंघम के नाम से ख्यातिलब्ध आईपीएस लिपि सिंह ने आज सहरसा के नये पुलिस आरक्षी अधीक्षक के रूप में अपना योगदान दिया।आज ये सहरसा परिषदन पहुंची।जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।फिर वहां से ये पुलिस कार्यालय पहुंच अपना योगदान दिये।मौके पर प्रेस से वार्ता करते हुये बोली कि अपराध नियंत्रण व शराब बंदी उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी ।इसके लिये थाना,सर्किल व SDPO स्तर से लेकर SP स्तर तक एक समन्वय स्थापित कर।  पुलिस गस्ती पेट्रोलिंग व निरीक्षण निरंतर चलते रहेंगे साथ ही शराब बंदी जो एक प्राथमिकता है।

सच मायने में चर्चित आईपीएस लिपि सिंह के सहरसा स्थानांतरण की  सूचना मिलने  से ही अपराधियों में शोक वायक्त है।  और अब जब इन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है तो अब देखना लाजिमी होगा कि उसका कितना असर अपराध व अपराधियों के क्रियाकलाप को प्रभावित करता है।

Exit mobile version