बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय लालगोल गांव में ग्रामीण एवं शिक्षकों के बीच कोरोना काल में मिलने वाले चावल को लेकर झड़प हो गई। वही शिक्षक एवं ग्रामीणों के बीच करीब 1 घंटे तक झड़प हुआ। मालूम हो कि बेलदौर पंचायत के मध्य विद्यालय लालगोला गांव में करीब 11 बजे जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो शिक्षकों ने ग्रामीणों को बुलाकर चावल वितरण करने की बात कही।
वही उक्त गांव के पंच सह बीजेपी नेता मणि कांत शर्मा ने विद्यालय के एचएम संजय कुमार को कहां की कोरोना काल में मिलने वाले चावल को पहले का एलाउट जो आया हुआ था उस एलाउट में करीब 1 दर्जन से अधिक बच्चे चावल लेने से वंचित हो गया। जब ग्रामीण पहले का चावल की मांग किया तो विद्यालय के एचएम संजय कुमार ने उक्त व्यक्ति को कहा कि विद्यालय में नेतागिरी नहीं चलेगी।
उक्त बात सुनते ही गांव के सुनीता देवी, फूलन देवी, रंजू देवी, निर्मला देवी, कंचन देवी, किरण देवी, अंजनी देवी, मंगली देवी, अनीता देवी, प्रियंका देवी समेत दर्जनों ग्रामीण विद्यालय के एचएम पर चावल गमन करने का आरोप लगा दिए। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक पहले का एलाउट का चावल हम लोगों को नहीं मिलेगा तब तक चावल वितरण करने नहीं देंगे। उक्त बात की जानकारी पंसस प्रतिनिधि सह बीजेपी मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिट्ठू समेत दर्जनों ग्रामीण मुक्त विद्यालय पहुंचकर चावल वितरण करने का अनुरोध किया।
लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि जब तक पहले का एलाउट वाले चावल हम लोगों को नहीं मिलेगा तब तक चावल वितरण करने नहीं दिया जाएगा। वही सभी ग्रामीण विद्यालय से बिना चावल लिए हुए वेरंग वापस लौट गए।
Leave a Reply