Site icon Sabki Khabar

जीविका पार्जन योजना के तहत कई महिलाओं को खुलवाया गया दुकाने।

सुभाष राम / सहरसा / रिपोर्टर ।
सहरसा :-  पतरघट,प्रखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका द्वारा शतत् जीविका पार्जन योजना के अन्तर्गत अत्यंत गरीब परिवार को आर्थिक मदद से उनके जीविकोपार्जन को बढ़ावा देने के लिए प्रथम किस्त की राशि प्रदान कर दुकान खुलवाया गया।नव वर्ष 2021के पहले दिन सात एसजेवाय दुकान का उद्घाटन किया गया।

 

इस उद्घाटन में बीपीएम सूरज कुमार,सीसी दीदी,सीएलएफ केडर पूजा देवी,बबीता कुमारी सहित ग्राम संगठन के कई दीदी ने भी भाग लिए।बीपीएम सूरज कुमार के द्वारा एसजेवाय दीदी को दुकान में वृद्धि व प्रगति  के लिए उत्साह बढ़ाया गया।
 मालूम हो कि सत्र के प्रारंभ में महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए अत्यंत ही सराहनीय कार्य करने के स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने बीपीएम सूरज कुमार को धन्यवाद ज्ञापन किया तथा अंग वस्त्र से स्वागत किया।इस बाबत गोलमा पश्चिमी पंचायत के मुखिया रेखा देवी ने भी धन्यवाद ज्ञापन किया।

रेखा देवी को श्रृंगार दुकान,  गीतांजलि कुमारी-  श्रृंगार दुकान,  रुना देवी- किराना दुकान,  संतोषी देवी -किराना दुकान, , नजमुन खातुन- श्रृंगार दुकान, कंचन देवी को नाश्ता दुकान एवं इंदुल देवी को किराना दुकान का उद्घाटन किया गया।

Exit mobile version