रास्ते विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी, वही एक पक्ष से दो व्यक्ति घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने बेलदौर पीएचसी आए, जहां इलाज रत है। जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघोन पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 निवासी 32 वर्षीय ललिंदर चौधरी एवं मुकेश सिंह के बीच रास्ते विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी। इस संबंध में 32 वर्षीय ललिदर चौधरी ने बताया कि मुकेश सिंह मेरे रास्ते पर बास का टाटी लगा रहा थे, उक्त व्यक्ति को टाटी लगाने से मना किया, मना करने के दौरान उक्त व्यक्ति गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया।
इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान 70 वर्षीय वकील चौधरी उनके पुत्र 32 वर्षीय ललिदर चौधरी मारपीट में घायल हो गए।जहा आनन-फानन में बेलदौर पीएससी आए, जहां प्राथमिक उपचार चल रहा है। इस संबंध में प्रथम पक्ष के ललिदर चौधरी ने बताया कि उक्त व्यक्ति को रास्ते पर टाटी लगाने से मना कर किए। इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के मुकेश सिंह अपने परिजनों के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे और मारपीट करने लगे।
वहीं दूसरे पक्ष के मुकेश सिंह ने बताया कि हम अपने बटय्या खेत के बगल मे टाटी लगा रहे थे, उक्त व्यक्ति इसलिए टाटी लगा रहे थे की रास्ते चलने वाले ग्रामीणों के द्वारा मकई को छाती कर दिया जा रहा था। इसी बात को लेकर उक्त व्यक्ति अपने फसल को बचाने के लिए टाटी लगा रहे। इसी पर प्रथम पक्ष के ललिदर चौधरी एवं उनके परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए आए गोली मारने की धमकी दिया। इसी आक्रोश में दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी। उक्त घटना करीब 9 बजे शनिवार को घटी है।