भूमिहीन परिवार को 5 डिसमिल जमीन नही मिलने को लेकर बैठें अनशन पर।

सुभाष राम /  सहरसा / रिपोर्टर ।
सहरसा जिला अंतर्गत नौहट्टा प्रखंड में दलित परिवार के लोगों ने अनशन आज सुबह से जारी है।  दलित परिवार का कहना है कि जब तक 5 डिसमिल जमीन हमलोगों को रहने के लिए नहीं मिलेगा तब तक आमरण धरना पर बैठे रहेंगे।

 

दलित का कहना है हम लोग दलित परिवार 1987 ईस्वी से हमलोगों बिहार सरकार के जमीन पर बसे हुए हैं 33 वर्ष से पूरे बिहार के सिस्टम से मांग करते हुए आए हैं। दो दो बार आमरण अनशन किए अनशन पर बढ़िया अधिकारी आते हैं।

पेपर पर लिखित भी देकर चले जाते हैं।  लेकिन अभी तक पर्चा नहीं है।  जितने भी भूमिहीन परिवार है हम मांग करते हैं बड़ीय अधिकारी से की 5 डिसमिल जमीन हम सभी भूमिहीन को दिया जाए।  एक तरफ बिहार सरकार भूमि हीन को 5 डिसमिल जमीन देने का वादा करते हैं।

दूसरे तरफ और 5 डिसमिल जमीन लेने के लिए।  आमरण अनशन कर रहे हैं।  सहरसा के जितने भी पदाधिकारी है।  हम सभी को गुमराह करते रहते हैं।

हम सभी का कोई सुनने वाला नहीं है।  हुजूर थक हार  तथा  निराश हो कर  हम सभी अनशन पर बैठे हैं।  हम सरकार व सहरसा के वरीय पदाधिकारी से न्याय मांगते हैं।  कि हम सभी को 5 डिसमिल जमीन रहने के लिए दिया जाए यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुए तो अनशन पर बैठ कर आत्महत्या करने को मजबुर हों जाएंगे।  जिसका जिम्मेदार सहरसा के वरीय पदाधिकारी होंगे।
समाचार संकलन तक अनशन जारी था।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *