अत्यंत कुमार / रिपोर्टर ।
समस्तीपुर : टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोप गुट समस्तीपुर की बैठक स्थानीय विद्या विहार कोचिंग संस्थान, पावर हाउस चौक, समस्तीपुर में संपन्न हुई|
अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने एवं संचालन जिला महासचिव जयप्रकाश भगत ने किया |बैठक में सर्वप्रथम कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत कर पूरे साल के संघ के कार्यों की चर्चा की गई|
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने जिले के सभी प्राथमिक से उच्च माध्यमिक तक के विद्यालयों को बच्चों के लिए जल्द खोलने की मांग सरकार से की साथ ही हड़ताल सामंजन अवधि पूरा होने के बाद भी अब तक जिले के शिक्षकों को हड़ताल अवधि के वेतन भुगतान नहीं होने पर क्षोभ व्यक्त किया|
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि विभाग द्वारा पंचायत स्तर पर मध्य विद्यालयों का उत्क्रमण उच्च विद्यालय में कर दिया गया है लाखों युवाओं नौकरी की आस में मैदान में रहने के बावजूद उनकी बहाली नहीं हो पा रही है ,जबकि मध्य विद्यालय में कार्यरत स्नातक ग्रेड के विषय वार शिक्षकों को मध्य विद्यालय से निकालकर उच्च विद्यालय में प्रतिनियोजित किया जाना मध्य विद्यालय के छात्रों के साथ खिलवाड़ ही समझा जाएगा जहां निचले स्तर पर पढ़ाई बाधित होती है तो बगैर नीब मजबूत किए आगे बेहतर पढ़ाई की कामना असंभव सा दिखता है |
संघ मांग करती है कि उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली जल्द की जाए एवं मध्य विद्यालय से छेड़छाड़ नहीं किया जाए| संघ के जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि सरकार टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों के साथ छलावा किया है माननीय उच्चतम न्यायालय ने हमें एक्सपर्ट टीचर का दर्जा दिया है, हमें पारा 78 का लाभ देते हुए सरकार जल्द से जल्द सहायक शिक्षक का दर्जा दे |
संघ के महासचिव बताया कि शिक्षकों के लिए मैचुअल स्थानांतरण धोखा है विभाग को सीधा जिला स्थानांतरण का लाभ देना चाहिए, बैठक का संबोधन कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर कुमार ,विजय लाल यादव ,मोहम्मद अजमत, शशिचन्द्रभुषण, नीरज रंजन, मो. ईमरान आदि ने किया |