राजकमल कुमार / खगड़िया / रिपोर्टर ।
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के मेहिनाथ नगर आंगनबााड़ी केंद्र संख्या 54 पर सहायिका को लेकर आम सभा रखा गया। उक्त आम सभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्य कंचन देवी के अध्यक्षता में आम सभा संपन्न हुआ। मालूम हो कि उक्त आमसभा में दो सहायिका पद के लिए दो अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। जिसमें प्रथम अभ्यर्थी एक नंबर पर रहने वाले अभ्यर्थियों का कागजात खो जाने के कारण आम सभा में कागजात प्रस्तुत नहीं कर सकी।
वही दूसरे अभ्यर्थी मधु देवी कार्यवाही के दौरान दूसरे नंबर के अभ्यर्थी अपना सभी दस्तावेज जमा किया। जिस कारण एल एस द्वारा उक्त आवेदन को 2 दिनों के अंदर अपना कागजात कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया। मौके पर ग्रामीण रंजीत शर्मा, संजीत शर्मा, अनुज शर्मा, जय कृष्ण यादव, रिंकू यादव, उदय यादव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
वही आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 17 मेहिनथ नगर गांव के दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आम सभा आयोजित की गई। जिसमें वार्ड सदस्य के अनुपस्थिति रहने के कारण पाच नैना देवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जहां आपत्ति वार मेघा सूची एक पर आने के कारण सहायिका पद पर मंजू देवी को एलएस द्वारा चयन प्रमाण पत्र दिया गया।
मौके पर करीब सौ से अधिक ग्रामीण उपस्थित थे। मालूम हो कि सहायिका पद में 4 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया था, जिसमें 2 अभ्यर्थियों आम सभा में उपस्थित नहीं थे। जबकि वार्ड सदस्य अपने संबंधियों का पक्ष रखकर आम सभा का विरोध कर रहे थे।