Site icon Sabki Khabar

पदाधिकारी द्वारा कई योजनाओं का औचक निरीक्षण किया गया, नलजल योजना समेत कई योजना में अनियमितता आई सामने।

राजकमल कुमार / खगड़िया ,/ रिपोर्टर ।

जिला पंचायती राज पदाधिकारी  संजय कुमार ने बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के दो पैक्स और एक नलजल योजना का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने सकरोहर पंचायत अंतर्गत तिलाठी पैक्स और पचौत पंचायत  के पचौत पैक्स का निरीक्षण किया । वही तिलाठी पैक्स में 345 क्विंटल और पचौत पैक्स में 353 क्विंटल धान की खरीदारी के अनुसार गोदाम में धान का स्टॉक पाया गया।

वही सकरोहर पंचायत के वार्ड नं पांच चक्रमनियाँ गांव में नलजल योजना से हो रही जल के आपूर्ति की जानकारी ग्रामीणों से ली । वही नल जल योजना में घोर अनियमितता बरती गई, पदाधिकारी जिस वक्त जांच पड़ताल कर रहे थे कार्य एजेंसी के कार्य को देखकर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि जांच पड़ताल कर जिला पदाधिकारी को सौंप दिया जाएगा। मौके पर बेलदौर प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण कुमार, भाजपा युवामोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे ।

 

Exit mobile version