Site icon Sabki Khabar

15 वर्ष बाद अपने धरती पर जीते मैच।

 

राजकमल कुमार /  खगड़िया / रिपोर्टर / न्यूज

15 वर्षों के बाद स्थानीय गांधी इंटर स्कूल के खेल मैदान में बेलदौर के टीम ने फाइनल मुकाबला को करीब 37 रन जीत लिया।वही फाइनल मुकाबला जीतने से बेलदौर ग्रामवासी में खुशी की माहौल बनी हुई है। मालूम हो कि गांधी इंटर स्कूल के खेल मैदान में क्षेत्रीय कोस्को टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के आठ टीम भाग लिए थे।

जिसमें बेलदौर के टीम ने अपने प्रतिद्वंदी टीम बेला नवाद को 37 रन 3 विकेट से फाइनल मैच को जीत लिया। मालूम हो कि शनिवार को गांधी इंटर स्कूल के खेल मैदान में बेलदौर बनाम बेल नवाद टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुई। सर्वप्रथम आयोजक मंडली के द्वारा टाॅस की प्रक्रिया अपनाई गई। जिसमें बेलदौर के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जवाब में उतरे बेलदौर के टीम ने 20 ओवर खेलकर 7 विकेट गंवाकर 167 रन बनाकर सिमट गया। जिस प्रकार बेलदौर की टीम ने अपने प्रतिद्वंदी टीम बेला नवाद टीम को 168 रन बनाने का निमंत्रण दिया। वही बेला नवाद के टीम ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए ,सभी विकेट गंवाकर, 18 ओवर 1 गेंद खेलकर मात्र 130 रन बनाकर सिमट गए।

जिस प्रकार बेलदौर के टीम ने 37 रन से मैच को झोली में लेकर परचम लहराया। मालूम हो कि आयोजक मंडली के द्वारा बेलदौर टीम के खिलाड़ी दीपक कुमार अपने बोलिंग आवर में 4 ओवर फेंककर 5 विकेट चटकाए, पूरे मैच में करीब 13 विकेट अपने टीम के लिए लिए। जिसमें आयोजक मंडली के द्वारा उक्त खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

वही मुख्य अतिथि कपिलेश्वर जोशी, बीजेपी मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिट्ठू, पूर्व क्रिकेटर नीरज कुमार झा, हरे राम कश्यप, राजेश कुमार के संयुक्त हाथों से बेलदौर टीम को विनर विजेता शील्ड दिया गया। मालूम हो कि बेलदौर की टीम ने गांधी इंटर विद्यालय के खेल मैदान में करीब 15 वर्षों के बाद फाइनल मुकाबले को जीता  है।

 

Exit mobile version