अत्यंत कुमार / रोसड़ा / रिपोर्टर / न्यूज :-
रोसड़ा :- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आज पूरे देश में अपना 96वां स्थापना दिवस मना रही है |आज से 95 वर्ष पहले आज ही के दिन 26 दिसंबर 1925 को कमजोर वर्ग की हिमायती करने वाली पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना हुई थी| तब भारत अंग्रेजों के हाथ गुलाम था यहां का सर्वहारा वर्ग अंग्रेजों के शोषण से कराह रहा था, कांग्रेस जैसे संगठन अंग्रेजों से लड़ रहे थे मगर पूर्ण स्वराज की मांग नहीं कर रहे थे |उसी समय वामपंथी विचारधारा के लोगों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना डॉ मानवेंद्र राय के नेतृत्व में हुई एवं हसरत मोहानी के नेतृत्व में पूर्ण स्वराज की मांग की गई |तब से लेकर आज तक सीपीआई गरीब मजदूर किसानों की हक की लड़ाई लड़ती आ रही है |आज स्थापना दिवस पर भाकपा अंचल परिषद रोसड़ा ने एक समारोह का आयोजन किया| समारोह की अध्यक्षता कॉ सईद अंसारी ने किया| सर्वप्रथम पार्टी के पुराने वयोवृद्ध नेता श्री सुरेंद्र नारायण सिंह लालन को अंचल मंत्री अनिल महतो ने चादर माला से स्वागत किया|
उसके बाद वक्ताओं ने कम्युनिस्ट विचारधारा तथा वर्तमान राजनीति पर विशेष प्रकाश डाला साथ ही सभी उपस्थित कार्यकर्ता ने बेहतर समाज बनाने का संकल्प लिया,साथ हीं सरकार द्वारा काले कृषि कानून को वापिस लेते हुए किसान आंदोलन को समाप्त कराने की मांग समारोह में उठा|
अंत में दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन में शहीद किसानों एवं सजग सिंह एआईएसएफ बेगूसराय के जिला अध्यक्ष जिनका देहावसान रोड एक्सीडेंट में बीते दिन हो गई है को को दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई |
वक्ताओं में राम बालक महतो, राम कुमार चौधरी ,लाल बहादुर पासवान ,रूमल यादव, लक्ष्मण पासवान, रामचंद्र यादव, लक्ष्मण पासवान ,धर्मेंद्र कुमार महतो, गौरव कुमार आदि ने संबोधित किया सभा में सुरेश पासवान, रामबाबू यादव ,नागेंद्र महतो ,पिंटू शर्मा ,साहेब शर्मा ,सहदेव महतो, मोहम्मद निसार, अशोक साह, प्रवेश राम, मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद नवाब, सोनी देवी ,मोहम्मद नसीम ,सुधीर मिश्र ,किरण कुमार महतो, सुरेश प्रसाद आजाद ,फ़मीदा खातून, रूपा देवी, शांति, शिवराज, अमित जयसवाल ,कुमारी उर्मिला देवी ,सुमित्रा देवी, सरोजिनी देवी, रूपा देवी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे|
Leave a Reply