समस्तीपुर : अनुकम्पा पर बहाली को लेकर कई वर्षों से ऑफिस के चक्कर लगा रहे मोहम्मद खालिद ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उनके पिता जी शिक्षक थे , सेवा के दौरान ही उनकी मृत्यू हो गई ।
उस समय अनुकम्पा पर बहाली को लेकर पेपर जमा किया गया लेकिन समस्तीपुर शिक्षा विभाग के कार्यलाय का चक्कर लगाते लगाते थक गए लेकिन बहाली नही तो उन्होंने उसी बीच कुछ बिचौलिया भी उन्हें अनुकम्पा पर बहाली के नाम ठगा और चंपत हो गया।
उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के
शिक्षा विभाग से लेकर जिला अधिकारी तक को आवेदन दिए कई बार विभाग से अनुकम्पा पर बहाली करने में सक्षम भी दिखाए लेकिन समस्तीपुर टालमटोल कर बात को दबा दिया। उन्होंने कहा कि अभी तक बहाली नही हुई है फिर लोक शिकयत में उन्होंने अपील की है