गांधी इंटर स्कूल के खेल मैदान में नेताजी स्पोर्ट क्रिकेट क्लब बेलदौर के द्वारा कॉस्को टूर्नामेंट के दूसरा सेमीफाइनल मैच को बेलदौर के टीम ने 3 विकेट 153 रन से मैच को झोली में लेकर फाइनल में जगह बना लिया। मालूम हो कि शुक्रवार को गांधी इंटर स्कूल के खेल मैदान में दूसरा सेमीफाइनल मैच बेलदौड़ बनाम पनसलवा के बीच खेला गया। जिसमें आयोजक मंडल के द्वारा सर्वप्रथम टाॅस की प्रक्रिया अपनाई गई, टाॅस की प्रक्रिया में बेलदौर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बेलदौर के टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरे बेलदौर की टीम ने 20 ओवर खेल कर 7 विकेट गंवाकर 201 रन बनाकर सिमट गया।
जिसमें बेलदौर के टीम ने अपने प्रतिद्वंदी टीम पनसलवा टीम को 202 रन बनाने का निमंत्रण दिया। जवाब में उतरे पनसलवा के टीम ने 10 ओवर खेलकर सभी विकेट गंवाकर मात्र 49 रन पर सिमट गया। इस प्रकार बेलदौर की टीम ने 152 रन 3 विकेट से मैच को झोली में लेकर फाइनल में जगह अपना कायम कर लिया। मालूम हो कि आयोजक मंडल के द्वारा बेलदौर टीम के खिलाड़ी दीपक कुमार ने 4 ओवर फेंककर 19 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उक्त खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
वही बेलदौर टीम के खिलाड़ी सूरज कुमार ने करीब 35 बॉल खेल कर अपने टीम के लिए बल्लेबाजी के दौरान 51 रन का सहयोग दिया। वह अपने टीम को जीत दिलाने के लिए अर्धशतक के सहयोग से 201 रन बनाए। वही शनिवार को बेलदौर बनाम बेला नवाद के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।