Site icon Sabki Khabar

6 सूत्री मांगों को लेकर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान वीडियो के साथ किया झड़प।

राजकमल कुमार / खगड़िया / रिपोर्टर ।

बेलदौर प्रखंड की ज्वलंत समस्याओं यथा बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 5 खर्रा वासा कटिंग समेत 6 सूत्री मांगों को लेकर बेलदौर पंचायत के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 11 के पंचायत समिति प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार मिठ्ठू ने मुख्यमंत्री बिहार सरकार एवं वरीय पदाधिकारी से लेकर स्थानीय पदाधिकारियों तक ज्वलंत समस्याओं को लेकर आवेदन दिया गया था। आवेदन में वर्णित था कि 2 दिसंबर को पदयात्रा, 9 दिसंबर को एकदिवसीय सत्याग्रह अभियान एवं 23 दिसंबर को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को लेकर आवेदन देकर अवगत कराया।

लेकिन वरीय पदाधिकारी के नकारात्मक रवैया के कारण 2 दिसंबर को होने वाले पदयात्रा को गोगरी एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल ने उक्त कार्यक्रम को कोरोना को लेकर स्थगित करवा दिया गया था। स्थगित होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। जिस पर मिथिलेश कुमार मिट्ठू ने 2 दिसंबर को ही आवेदन के माध्यम से जिला प्रशासन को सूचना दिया था कि जिला प्रशासन मेरी मांग यदि 23 दिसंबर तक पूरा नहीं करेंगे तो 24 तारीख को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आत्मदाह करने का फैसला लिया था।

वही गुरुवार को खर्रा वासा के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष प्रशासन जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पदयात्रा करते हुए प्रखंड मुख्यालय के समक्ष पहुंचे। प्रखंड मुख्यालय के समक्ष जैसे ही आंदोलन कर्मी उक्त स्थल पर पहुंचे तो वीडियो,सीओ एवं थाना अध्यक्ष के विरुद्ध जमकर बरसे। वही प्रखंड कार्यालय घुसकर स्थानीय वीडियो के साथ ग्रामीणों ने झड़प भी किया, ग्रामीणों की मांग था कि जब तक हम लोगों का मांग पूरा नहीं होगा तब तक हम लोग धरना पर डटे रहेंगे।

 

वहीं स्थानीय प्रशासन ने उक्त बात की जानकारी गोगरी एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल एवं एसडीपीओ पीके झा को सूचना मोबाइल के माध्यम से दिया गया। सूचना पाते ही दोनों वरीय पदाधिकारी धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत किए।

वही मांग पत्र स्वीकार करते हुए गोगरी एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल ने कहा कि यह मांग जायज है। इसे हम जिला पदाधिकारी को सौंप देंगे। मौके पर वीडियो शशि भूषण कुमार, सीओ अमित कुमार, थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव समेत पुलिस बल मौजूद थे।

 

Exit mobile version