युवा संवाद में बतौर वक्ता इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव कॉ० सुधीर कुमार ने संबोधित करते हुए कहा की आज देश सबसे ज्यादा बेरोजगारी की मार झेल रहा है. पिछले सात वर्षों में मोदी सरकार जनता के लिए तबाही ही लेकर आयी है. कोरोना की आड़ में मजदूरों के अधिकारों को खत्म किया गया, नई शिक्षा नीति लाकर गरीबों के बच्चों से शिक्षा को छिना जा रहा है तो किसानों को कॉर्पोरेट का गुलाम बनाने के लिए, खेती को तबाह करने के लिए कृषि कानून बनाया जा रहा है.देश के सरकारी संस्थानों, कंपनियों को सरकार बेच रही है.रेलवे, कोल इंडिया, बैंक, एलआईसी ,एयरपोर्ट को नीलामी के बाजार में रख दिया है. इन संस्थानों से देश के लाखों नौजवानों को सम्मानजनक रोजगार के अवसर मुहैया होते थे.ठेका, संविदा की नीतियों को बढ़ाते हुए अडानी-अम्बानी जैसे बड़े पूंजीपतियों के रहमोकरम पर युवाओं को छोड़ रही है.लेकिन अब देश का नौजवान मोदी सरकार की कॉर्पोरेटप्रस्त नीतियों के खिलाफ लड़ने को तैयार है.इसीलिए इस बार मोदी के जन्मदिन को युवाओं ने राष्ट्रीय बेरोजगर दिवस मना कर अपने गुस्से का इजहार किया.
आगे अपने संबोधन में सुधीर कुमार ने कहा कि पिछले 16 वर्षों से काबिज नीतीश नीत एनडीए सरकार ने बिहार में एक भी कल कारखानों को नही लगाया और बिहार के हज़ारो नौजवानों को पलायन पर मजबूर किया है. इस अपमान और गद्दारी का बदला लिया जायेगा. अगर एनडीए सरकार 15 जनवरी तक 19 लाख रोजगार के लिए मुकम्मल रोडमैप जारी नही करती है तो आगामी बजट सत्र में हजारों बेरोजगार नौजवानों के साथ विधानसभा का घेराव किया जायेगा.
कन्वेंशन को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा सहरसा के संयोजक संतोष राम ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार एनडीए के द्वारा 19 लाख रोजगार देने के वायदे को जुमला नहीं बनने दिया जायेगा. 19 लाख रोजगार के लिए गांव-गांव में नौजवानों को संगठित किया जायेगा .संगठन को मजबूत बनाने के लिए व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चला कर कोसी क्षेत्र का चर्चित नौजवान संगठन बनाया जायेगा.