सुभाष राम / सहरसा / रिपोर्टर ।
देश में काफी सारे लोग ऐसे हैं जो अपना खुद का वाहन आर्थिक तंगी के कारण नहीं खरीद पाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हैं बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का आरंभ किया गया है। इसी कड़ी मे आज नोहट्टा प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन ने प्रखंड मुख्यालय मे शिविर लगाकर इस योजना का लाभ सीधे आम जनों तक पहुचाने का काम प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा किया जा रहा है वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की इस योजना के अंतर्गत लोगों को अपना खुद का वाहन खरीदने के लिए 50% की सब्सिडी बिहार सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी 3 से 10 पहियों तक का वाहन खरीद सकता है।
इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी दर में भी गिरावट आएगी। काफी सारे लोग बस, ट्रक, कार आदि खरीद पाएंगे। जिसे वह अपने रोजगार का साधन बना पाएंगे। इस योजना का कार्यान्वयन बिहार सरकार परिवहन निगम द्वारा किया जा रहा है।