Site icon Sabki Khabar

पंचायत समिति प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के समस्या को लेकर कई बार विभाग को आवेदन दिए, प्रतिनिधि के आवेदन पर विभाग द्वारा नहीं हुई समस्या का निदान।

राजकमल कुमार / खगड़िया /news :-

बेलदौर प्रखंड के पंचायत समिति  क्षेत्र संख्या 11 के प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार मिठ्ठू ने अपने पंचायत अंतर्गत खर्रा बासा वार्ड नं 7,खैरा बासा वार्ड नं 5 सहित छः सूत्रीय अलग अलग समस्याओं के स्थाई निदान के लिए स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से लिखित गुहार लगाई। लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी ।जिससे छुब्ध हो मिठ्ठू ने पिछले 25 नवम्बर को मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत 2 दिसंबर को पदयात्रा,9 दिसंबर को सत्याग्रह तथा 23 दिसंबर को भूख हड़ताल के लिए लिखित अनुमति हेतु आवेदन दिया था ।

वही अनुमंडलाधिकारी ने कोरोना महामारी और विधी व्यवस्था का हवाला देते हुए उक्त कार्यक्रम को रदद् करने का आदेश दिया था । ततपश्चात 2 दिसंबर को ही 23 दिसंबर तक मिथिलेश कुमार मिठ्ठू ने अपनी छः सुत्री मांगों पर संतोषजनक कार्यवाही न होने पर अगले दिन बेलदौर प्रखंड परिसर या खर्राबासा कटिंग के समीप आत्मदाह करने की लिखित चेतावनी दी है । प्रशासन के नकारात्मक रवैये को देखते हुए ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । जिसको लेकर ग्रामीणों ने एक बैठक आयोजित कर रोष व्यक्त किया है । वही ग्रामीणों ने सरकार और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है । मौके पर खर्राबासा के ग्रामीण योगेंद्र राम, संजीत महतो, राजीव कुमार, रितेश कुमार सहित दर्ज़नों ग्रामीण उपस्थित थे ।

Exit mobile version