सुभाष राम / सहरसा / रिपोर्टर :-
सहरसा …जिले के नौहटा प्रखंड मुरादपुर पंचायत भवन में किसान चौपाल का आयोजन किया गया , किसानों से संबंधित हर एक जानकारी इस किसान चौपाल में दी गई , किसान चौपाल में बैठे अधिकारियों ने बताया कि यह इलाका स्पीच इलाका है इस इलाके में अधिकतर मखाना की खेती किया जाता है।
इसी को लेकर किसानों को मखाना की खेती पर ज्यादा जानकारी देते हुए बताया किसानों को सिंचाई से संबंधित हर एक जानकारी इस चौपाल में दी जा रही है ताकि किसानों को हर जानकारी मिल सके और अच्छी से अच्छी तरह सिंचाई कर सके ताकि फसल में वृद्धि हो और किसानों को लाभ मिले। जिसके लेकर यह किसान चौपाल लगाया गया है । वही इस किसान चौपाल में काफी संख्या में किसानों ने चौपाल में भाग लिया। और अधिकारियों की बातों को सुने ।
Leave a Reply