किसान दिवस के अवसर पर काला कृषि कानून के विरोध में बॉर्डर के पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में एक दिवसीय उपवास भी रखा गया, उपवास रखने वालों में चंद्रशेखर राऊत, मोहम्मद निसार ,राम बालक महतो ,विजय महतो, बेचन शर्मा ,मोहम्मद समद आदि शामिल थे| कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने किसानों के आंदोलन पर सरकार को जल्द विचार करते हुए तीनों काला कानून वापस लेना होगा, नहीं तो आने वाले दिनों में देश के अंदर आंदोलन और तेज होगा |किसानों की अनदेखी सरकार को महंगा पड़ेगा |
सभा के अंत में दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन में शहीद हुए किसानों को 2 मिनट का श्रद्धांजलि व्यक्त किया गया |सभा में सीपीआई जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ,रामबालक महतो ,सईद अंसारी, गौरव कुमार आदि ने संबोधित किया|सभा में बाबूलाल साह, अजबलाल महतो, रामसेवक महतो, अरविंद पासवान, अशोक साह आदि सैकड़ों किसान मौजूद थे|