Site icon Sabki Khabar

ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के द्वारा प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का अर्थी जुलूस निकाला।

बलराम कुमार शर्मा /सहरसा / रिपोर्टर :-
 मधेपुरा में ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के विश्विद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार व जिला अध्यक्ष राहुल के नेतृत्व में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्विद्यालय गेट से  भूपेंद्र चौक { कॉलेज चौक} तक एक विशाल आक्रोश मार्च व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी -वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का अर्थी जुलूस निकाला गया।

मौके पर मौजूद ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के रास्ट्रीय महासचिव व युवा नेता ई० मुरारी ने कहा कि आज का यह मार्च देश में बढ़ती महंगाई -बढ़ती बेरोजगारी -किसानों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में किया जा रहा है।

आज वो लोग सत्ता में है जो लोग गैस सिलिंडर -प्याज की माला-पचास रुपइया लीटर  के पेट्रोल पाकर भी हंगामा करते रहते थे।जो स्मृति ईरानी तत्कालीन प्रधानमंत्री को चूड़ियां भेजा करती थी अब क्या वो चूड़ियां पहनना छोड़ दी है या अब देश के सबसे भृष्ट – विदोशों में रहने वाले व फेकू प्रधानमंत्री जी को क्या -क्या भेजती है आज हमलोग भी जानना चाहते हैं।
     हमारे बिहार की पंद्रह सालों से बातें निराली थी ही अब छः सालों से देश की भी बात उससे ज्यादा ही निराली हो गई है।
 क्योंकि नीतीश -मोदी जी को बाल न बच्चा -नींद आये अच्छा वाली बात है ।चाहें देश की बेटियों की अस्मिता लूटते रहे-पेट्रोल -डीजल की दाम शतक ही क्यों न लग जाये ,आलू प्याज तो पहले ही पचासा पार कर चुके हैं।किसानों की हालात आप सब आजकल क्या कर रखा है आप सभी देख ही रहे हैं।
इनलोगों को सिर्फ सत्ता के शुख की चिंता है देश में कोरोना काल में चुनाव पर चुनाव हो रहे हैं मगर रेल बंद करके स्पेशल ट्रेनों को चलाकर उनके  नाम पर आम नागरिकों का शोषण कर रहे हैं।स्कूल -कॉलेजों व ट्रैन से ही क्या सिर्फ कोरोना  होता है जबाव दे सरकार ।इन्ही मुद्दों को लेकर आज का यह आक्रोश मार्च सह अर्थी जुलूस निकाला गया है ।
आगे चलकर अगर सरकार हमारी मांग नही मानते हैं तो हमलोग समस्त ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के साथी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करते रहंगे चाहे यह निकम्मी सरकार हमारी जाने ही क्यों न ले ले।।
कार्यक्रम में जिला महासचिव मो०अदालत, जिला सचिव मो०मोशाहीद ,मधेपुरा प्रखंड अध्यक्ष मो० शाहबाज, अजित कुमार, अंकुर यादव, राजा, आशुतोष ,सूरज, राहुल, अहीर सोनू, सौरभ, अमित, आनंद, नीतीश नायक, सुधांशु ,शिवम ,अभिषेक, कृष्णा सिंह, लक्की राज, विकाश यादव, समीर शेख, राजा राज, सारिक आलम, वसाना किंग, अमलपति आनंद, कृष कुमार, राजा यदुवंशी, पुष्पक कुमार शैलेंद्र कुमार, गौरव कुमार, विवेक कुमार, विकाश कुमार राजा, लक्ष्मण यादव, अमोद कुमार, श्याम कुमार, इंदल यादव आदि सैकड़ो ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के कार्यकताओं ने कार्यक्रम में शामिल हुए।।।

 

Exit mobile version